Edited By Shivam, Updated: 23 Feb, 2020 10:21 PM

हरियाणा की 172 सरकारी आईटीआई में स्टाफ के सदस्य जींस पैंट पहनकर नहीं आ सकेंगे। उन्हें फॉर्मल पैंट-शर्ट में आईटीआई आना होगा।
चंडीगढ़: हरियाणा की 172 सरकारी आईटीआई में स्टाफ के सदस्य जींस पैंट पहनकर नहीं आ सकेंगे। उन्हें फॉर्मल पैंट-शर्ट में आईटीआई आना होगा। इस बारे में निदेशक ने मौखिक निर्देश दिए हैं, पत्र जारी होगा। सभी आईटीआई के प्रिंसिपल का वॉट्सएप ग्रुप बना है, जिसमें निदेशालय के अफसर भी शामिल हैं।
दरअसल, पिछले दिनों इस ग्रुप में एक जिले की सरकारी आईटीआई में लगे कैंपस प्लेंसमेंट का फोटो शेयर हुआ, जिसमें स्टाफ सदस्य जींस पहने हुए थे। निदेशक ने ईएस (एम्पलाइबिल्टी स्किल) के इंस्ट्रक्टर को कैंपस प्लेसमेंट व आईटीआई में भी फॉर्मल ड्रेस में आने के निर्देश दिए हैं।
कहां कितनी आईटीआई
प्रदेश में 172 सरकारी आईटीआई हैं। इनमें 8 अम्बाला, 9 भिवानी, 5 चरखी दादरी, 7 फरीदाबाद, 4 फतेहबाद, 6 गुरुग्राम, 13 हिसार, 13 झज्जर, 8 जींद, 9 कैथल, 6 करनाल, 5 कुरुक्षेत्र, 9 महेंद्रगढ़, 9 नूहं, 4 पलवल, 4 पंचकुला, 8 पानीपत, 9 रेवाड़ी, 10 रोहतक, 8 सिरसा, 13 सोनीपत, 5 यमुनानगर में हैं।