यमुनानगर में खेल विभाग फेल, बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे खिलाड़ी, टूटे फर्श और शौचालय बता रहे हालात

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jul, 2025 04:26 PM

sports department fails in yamunanagar struggling with basic facilities

हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए आयोजित किए जा रहे खेल महाकुंभ के ट्रायल्स इस बार जिले में बदइंतजामी का प्रतीक बन गए। यमुनानगर में ट्रायल में भाग लेने आए खिलाड़ियों को न तो मूलभूत सुविधाएं मिलीं और न ही खेल का...

यमुनानगर (परवेज खान) : हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए आयोजित किए जा रहे खेल महाकुंभ के ट्रायल्स इस बार जिले में बदइंतजामी का प्रतीक बन गए। यमुनानगर में ट्रायल में भाग लेने आए खिलाड़ियों को न तो मूलभूत सुविधाएं मिलीं और न ही खेल का अनुकूल वातावरण। टूटी हुई टेबल, उखड़ा हुआ फर्श और अधूरी व्यवस्थाओं के बीच खिलाड़ियों को मजबूरन अपनी कला का प्रदर्शन करना पड़ा।

खेल परिसर की हालत इतनी खराब थी कि खिलाड़ियों को न पीने का साफ पानी मिला और न ही शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था। कई जगहों पर फर्श पूरी तरह से उखड़ा हुआ था, जिससे खिलाड़ियों के पैर फंसने की स्थिति बन गई। खिलाड़ियों ने बताया कि हम कई दिनों से इस ट्रायल की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो न तो ठीक से खेलने की जगह थी और न ही कोई सुविधा। ऐसे माहौल में खेलना हमारे मनोबल को कमजोर करता है।

कोई सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचा- दक्ष

PunjabKesari

नेशनल खेल चुके खिलाड़ी दक्ष ने बताया वो पिछले कई सालों से टेबल टेनिस खेल रहे है। तेजली खेल स्टेडियम में पहले तो कोच भी थे लेकिन अब कई सालों से ना तो कोच है और ना यहां पर खेलने के लिए सही व्यवस्था। आज ट्रायल देने के लिए आए थे लेकिन यहां पर ट्रायल लेने के लिए कोई सरकारी अधिकारी तक नहीं पहुंचा। यमुनानगर को छोड़ कर बाकी सारे जिलों में अच्छी व्यवस्थाएं है लेकिन यमुनानगर में टेबल टेनिस  के लिए कुछ भी नहीं है।

PunjabKesari

ना कोई कोच और ना कोई व्यवस्था- आसमी

नेशनल खिलाड़ी आसमी ने बताया कि व पिछले 5 साल से टेबल टेनिस खेल रही है। पिछले 5 साल में यहां पर कोई भी सुधार नहीं किया गया, यहां हालात वैसे के वैसे ही हैं। ना ही कोई सरकारी कोच है, ना ही कोई व्यवस्था खिलाड़ियों को दी गई है। उन्होंने कहा कि एक सीनियर खिलाड़ी को यहां पर खेलते हुए चोट भी लगी है अब वह खेलने में असमर्थ हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!