चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे स्पीकर हरविन्द्र कल्याण

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 06:16 PM

speaker harvinder kalyan reached mahatma gandhi state institute of public

हरियाणा की 15वीं विधान सभा के विधायकों के प्रशिक्षण की आगामी योजना के लिए विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान का दौरा किया।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा की 15वीं विधान सभा के विधायकों के प्रशिक्षण की आगामी योजना के लिए विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के महानिदेशक अनिरुद्ध तिवारी (आईएएस) से चर्चा की और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की। महानिदेशक ने विस अध्यक्ष को ऑडिटोरियम और कॉन्फ्रेंस हॉल दिखाया और प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनवरी माह में आयोजित किया जा सकता है। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।

प्रधान महालेखाकार ने की विस अध्यक्ष से मुलाकात 

प्रधान महालेखाकार शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को हरियाणा विधान सभा पहुंच विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समितियों की कार्यप्रणाली समेत अनेक विषयों पर बातचीत की। प्रधान महालेखाकार ने इस संबंध में विस अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान समितियों को प्रभावी बनाने व लोकहित के कार्य पूरे करने पर चर्चा हुई।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!