RTI कार्यकर्ता की मदद कर रहा था युवक, सरपंच ने जिम में घुसकर की हत्या (Video)

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 25 Jun, 2018 12:36 PM

सोनीपत में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।पिपली गांव में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए गांव के युवक ने सरपंच की आरटीआई लगाई थी। गांव के सरपंच ने आरटीआई कार्यकर्ता की मदद करने वाले युवक से  रंजिश रखते हुए पिपली के सरपंच ने गांव कुंडल में जिम में...

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पिपली गांव में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए गांव के युवक ने सरपंच की आरटीआई लगाई थी। सरपंच ने आरटीआई कार्यकर्ता की मदद करने वाले युवक आशीष से रंजिश रखते हुए सरपंच ने गांव कुंडल में जिम में प्रेक्टिस के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है अौर आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं। 

आशीष का कसूर महज इतना था कि वह अपने सरपंच के खिलाफ लगाई गई आरटीआई की सपोर्ट कर रहा था। आशीष के परिजनों ने बताया कि सरपंच रामनिवास ने एक जमीन में धोखाधड़ी की थी और गांव के प्रदीप ने उसकी आरटीआई लगाई थी। जिसके बाद गांव के 5-6 युवक उसका सपोर्ट कर रहे थे। सरपंच ने सभी को जान से मारने की धमकी दी है। इसके चलते 12 दिन पहले एक को गोली मारी थी, जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। वहीं कल देर रात आशीष को गांव कुंडली में जिम की प्रैक्टिस करते हुए गोली मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
मृतक आशीष के पिता ने बताया कि गांव के सरपंच ने उनके बेटे को पहले धमकी दी थी कि वो उसकी हत्या कर देगा। इसको लेकर वो 20 जून को एसपी से भी मिले थे और उनसे आशीष को सुरक्षा देने की बात की थी। लेकिन उनके बेटे को सुरक्षा नहीं दी गई, अगर पुलिस सुरक्षा दे देती तो उनके बेटे क जान बच सकती थी।
PunjabKesari
खरखौदा थाना प्रभारी ने बताया कि तीन युवक  कार में सवार होकर आए थे जिन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या की है। आशीष के परिजनों ने बताया है कि गांव के सरपंच ने उन्हें पहले धमकी दी थी। गांव में किसी आरटीआई को लेकर झगड़ा चल रहा है। पूरे मामले में टीम गठित कर दी गई है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!