Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jan, 2026 08:13 PM

सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने के मामले से पुलिस ने पर्दा
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र की 70 वर्षीय महिला मंडोरा गांव के खेतों में हत्या किए जाने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मामले में पुलिस ने महिला के गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुंडली थाना के गांव निवासी युवक ने 19 जनवरी को मामला दर्ज करवाया था कि उनकी 70 वर्षीय मां रविवार शाम को चार बजे खेतों में हरा चारा लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका था। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बुजुर्ग का शव ड्रेन नंबर-8 के पास में पड़ा मिला। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अब खरखौदा एसीपी राजदीप मोर की टीम ने आरोपी हर्षित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि मृतक महिला काफी समय से उनके खेत व आसपास से लकड़ी उठा ले जाती थी। घटना वाले दिन भी महिला उसके खेत से लकड़ी ले रही थी, जिस पर उसने विरोध किया था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। हाथापाई होने पर महिला ने उस पर दरांती से हमला किया, जिससे उसके हाथ में चोट आई। इसके बाद हुए संघर्ष के दौरान उसने महिला का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसीपी राजदीप मोर ने बताया कि बुर्जुग महिला हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो गांव गढ़ी बाला का रहने वाला हर्षित है। आरोपी हर्षित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि पूरे मामले में गहनता से जांच की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)