रेवाड़ी में बदमाशों का तांडव, सरपंच प्रतिनिधि पर किया जानलेवा हमला, तमाशबीन बने लोग

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jan, 2026 05:24 PM

thugs unleashed violence in rewari launching a deadly attack on a sarpanch s re

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराकर घर लौट रहे गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि पर बदमाशों ने

महेंद्र भारती (रेवाड़ी) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराकर घर लौट रहे गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ धोलिया पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में कुंड चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों व वायरल वीडियो के अनुसार, तीन गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने सुरेंद्र उर्फ धोलिया पर लाठी-डंडों व फरसे से ताबड़तोड़ वार किए। हमले के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। 

बदमाशों ने गाड़ी की भी तोड़फोड़ की

PunjabKesari

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश किस तरह बेखौफ होकर गाड़ी तोड़ रहे हैं और सरपंच प्रतिनिधि पर हमला कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से फरसा, लाठी तथा एक मैगजीन बरामद की। बताया जा रहा है कि यह हमला पास के ही एक गांव के सरपंच के गुर्गों द्वारा किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त सरपंच पर भी कुछ दिन पहले हमला हो चुका है, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव चल रहा था। इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ पूर्व में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने घायल सरपंच प्रतिनिधि को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!