Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2024 06:33 PM
सोनीपत के गोहाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सोनीपत (सुनील जिंदल): जिले के गोहाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
गोहाना से रोहतक जा रहे थे बाइक सवार
जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को तीनों बाइक सवार गोहाना से रोहतक की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल महिला ने पुलिस को बताया कि बाइक को उसका जीजा संदीप चला रहा था। जब वह रात 8:30 बजे गांव भैंसवान से रूखी के बीच बल्हारा होटल के सामने पहुंचे तभी रॉन्ग साइड आए एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। कैंटर की सीधी टक्कर लगने से उसके जीजा संदीप व उसके पिता जयभगवान नीचे रोड पर गिर गए।
घायल महिला के बयान पर मामला दर्ज
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद जीजा और ससुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला को इलाज के लिए रोहतक PGIMS रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने रोहतक PGIMS पहुंचकर घायल महिला के बयान के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)