Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Aug, 2024 04:21 PM
महाशिवरात्रि के त्यौहार पर शिवभक्त कावड़ियों का उग्र रूप देखने को मिला। एक दर्जन से अधिक कावड़ियों ने दहशतगर्द का रूप लेकर कावड़ियों के गुट पर हमला कर दिया। इस दौरान न केवल लाठी, डंडे चले बल्कि तलवारों से भी हमला किया गया। इतना ही नहीं इन दहशतगर्दों...
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): महाशिवरात्रि के त्यौहार पर शिवभक्त कावड़ियों का उग्र रूप देखने को मिला। एक दर्जन से अधिक कावड़ियों ने दहशतगर्द का रूप लेकर कावड़ियों के गुट पर हमला कर दिया। इस दौरान न केवल लाठी, डंडे चले बल्कि तलवारों से भी हमला किया गया। इतना ही नहीं इन दहशतगर्दों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर दिया। यहां खड़ी गाड़ियों को भी डंडों और पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। क्षेत्र में हुए तनाव के माहौल की सूचना जब पुलिस को मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोगों ने घटना में घायल हुए करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं, पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए हमलावरों को काबू करना शुरू कर दिया और इस दौरान कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
पीड़ित के मुताबिक, सेक्टर-12 एरिया से कावड़ियों के दो ग्रुप डाक कावड़ लेने के लिए 27 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इसमें एक ग्रुप प्रेम पुरी का था जबकि दूसरा ग्रुप पास ही बनी झुग्गियों से था। पीड़ित की मानें तो झुग्गियों में रहने वाले ग्रुप ने भी अपना डीजे बुलवाया हुआ था जोकि नरसिंहपुर से गुड़गांव आया था। आरोप है कि इस दौरान झुग्गियों से डाक कावड़ लेने जा रहे ग्रुप ने उन्हें डीजे कंप्टीशन करने के लिए कहा, लेकिन प्रेमपुरी के ग्रुप ने मना कर दिया। इस बात को लेकर उनमें कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान झुग्गियों से कावड़ लेने जा रहे ग्रुप ने उन्हें जलाभिषेक के बाद मजा चखाने की धमकी दी। आज शिवरात्रि के पर्व पर जब दोनों ग्रुप गुड़गांव पहुंचे तो दोनों में एक बार फिर कहासुनी हुई जिसके बाद झुग्गियों में रहने वाला ग्रुप जलाभिषेक के लिए शिवालय में चला गया। जलाभिषेक करने के बाद यह ग्रुप प्रेम पुरी के ग्रुप काे ढूंढता हुआ उनके घर तक पहुंच गया और घर पर हमला कर दिया। यहां जो भी उनके सामने आया उस पर हमला कर उसे बेरहमी से पीटा गया। पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी में कैद हो गया। इतना ही नहीं पास ही मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियाे भी बना ली जिसमें दहशतगर्दी का यह चेहरा साफ नजर आ रहा है।
एसीपी सुरेंद्र सिंह की मानें तो झुग्गियों से कावड़ लेने गए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों के जरिए आरोपियों की पहचान कराई जाएगी। मामले में पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिल्हाल क्षेत्र में शांति है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिसबल को तैनात किया गया है।