Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Jan, 2026 09:55 PM

पैरोल पूरा कर वापस जेल लौटे कैदी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि अब उसके खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया। डियोढी में जांच के दौरान कैदी के पास से जेल प्रशासन को नशीला पदार्थ मिला।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पैरोल पूरा कर वापस जेल लौटे कैदी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि अब उसके खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया। डियोढी में जांच के दौरान कैदी के पास से जेल प्रशासन को नशीला पदार्थ मिला। यह नशीला पदार्थ जेल में ले जाने के लिए कैदी ने अपने जूते में विशेष जगह बनवाई थी। इस पूरे काम में उसकी मदद जेल के दो अन्य कैदियों ने भी की। फिलहाल भोंडसी थाना पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-पांच का निवासी राहुल रोहिल्ला पैरोल की अवधि पूरी कर जेल लौट रहा था। उसने जेल के सुरक्षा घेरे को चकमा देने के लिए एक मोची से अपने सैंडल के सोल में गुप्त जगह बनवाई। इस जगह में उसने करीब सात से आठ ग्राम सुल्फा की दो पुड़िया बड़ी सावधानी से छिपाई थी। जब राहुल जेल के मुख्य द्वार (ड्योढ़ी) पर पहुंचा, तो सुरक्षाकर्मियों को उसके सैंडल की बनावट कुछ असामान्य लगी। शक होने पर जब सैंडल उतरवाकर उसकी गहनता से जांच की गई, तो सोल के अंदर छिपाया गया नशा बरामद हो गया। जेल प्रशासन की इस मुस्तैदी ने जेल के भीतर नशे की खेप पहुंचने से पहले ही पकड़ ली।
पूछताछ में पता चला कि यह राहुल की अकेली करतूत नहीं थी। यह पूरी साजिश जेल में बंद एक अन्य हवालाती गैंगस्टर जोनी हंस और उसके पिता जोगिंदर के साथ मिलकर रची गई थी। जोगिंदर ने ही जेल के बाहर राहुल को यह सुल्फा मुहैया कराया था, जिसे अंदर जोनी हंस तक पहुंचाया जाना था।
जेल उप-अधीक्षक संदीप कुमार की शिकायत पर थाना भोंडसी पुलिस ने राहुल रोहिल्ला, जोनी हंस और उसके पिता जोगिंदर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, प्रिजन एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है,ताकि यह पता चल सके कि क्या इन्होंने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।