टैक्स न भरने पर प्राइवेट स्कूल सहित 6 संपत्ति सील

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Jan, 2026 06:36 PM

mcg sealed private school and five other property for non payment of tax

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान को मंगलवार को और अधिक तेज कर दिया गया। जोन-2 क्षेत्र में नगर निगम की टैक्सेशन टीम ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील किया, जिनमें...

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान को मंगलवार को और अधिक तेज कर दिया गया। जोन-2 क्षेत्र में नगर निगम की टैक्सेशन टीम ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील किया, जिनमें एक नामचीन निजी स्कूल भी शामिल है। यह कार्रवाई उन प्रॉपर्टी मालिकों के विरुद्ध की गई, जिन्होंने बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 



मंगलवार को जोनल टैक्सेशन अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जिन 6 प्रॉपर्टीज को सील किया गया, उनमें सेक्टर-106 स्थित पारस डेवलपर की संपत्ति तथा सेक्टर-102 स्थित प्राईम स्कॉलर्स स्कूल प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन सभी सील की गई प्रॉपर्टीज पर कुल मिलाकर लगभग 74.95 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पाया गया। निगम अधिकारियों के अनुसार, संबंधित प्रॉपर्टी मालिकों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, इसके बावजूद टैक्स का भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई गई।


नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई का असर जोन-2 क्षेत्र में साफ तौर पर देखने को मिला है। निगम द्वारा लगातार नोटिस और कार्रवाई के चलते कई डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों ने समय रहते अपना टैक्स जमा कराना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जोन-2 क्षेत्र में डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों द्वारा हाल के दिनों में लगभग 1.16 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम के खाते में जमा कराई गई है, जिससे निगम के राजस्व में वृद्धि हुई है।


नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जिससे शहर में मूलभूत सुविधाओं, विकास कार्यों और नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स भुगतान में लापरवाही बरतने वाले प्रॉपर्टी मालिकों के खिलाफ निगम द्वारा आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आयुक्त ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की कि वे समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर निगम के विकास कार्यों में सहयोग करें, ताकि किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। आने वाले दिनों में अन्य जोनों में भी इसी प्रकार का सघन अभियान चलाया जाएगा और बड़े बकायेदारों पर विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!