Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jan, 2025 10:01 AM
पानीपत जिले से खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाओगे।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले से खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाओगे। यहां परिवार 5 दिन से शिकायत करता रहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। वह कभी भी हमें मार सकते हैं। मगर पुलिस ने कोई परवाह नहीं की। उल्टा जमीन से जुड़ा छोटा विवाद बता शिकायत ही दबा ली।
SHO और ASI लाइनहाजिर
इसके बाद आरोपियों ने युवक को मारने के लिए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। बेटे को बचाने के लिए मां गली में आई तो पहले उसको टक्कर मार गिराया, फिर ट्रैक्टर उसके ऊपर कई बार आगे-पीछे कर उसकी हत्या कर दी। जब सामने आया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ये हत्या हुई है तो एसपी ने समालखा के डीएसपी से जांच कराई। जिसके बाद सनौली थाने के SHO अरविंद कुमार और जांच अधिकारी ASI दलजीत को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
आरोपी ट्रैक्टर लेकर आया और मारी टक्कर
शिकायतकर्ता जावेद ने बताया कि वह गांव पत्थरगढ़ का रहने वाला है। 22 जनवरी को वह दुकान के पास अपनी बाइक पर खड़ा था। उसके पास ताऊ का बेटा इमरान खान भी खड़ा था। दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां गांव का ही रहने वाला इरफान अपना ट्रैक्टर लेकर आया। ट्रैक्टर के पीछे मिट्टी उठाने वाला बोकेट लगा हुआ था। इरफान और उसके भाई फुरकान, माजिद, फाजिल, मुमताज और अमजद मजीदी उससे व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते इरफान ने उनके पास आकर ट्रैक्टर रोक लिया। इसके बाद एकदम से ट्रैक्टर को पीछे कर उसने जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मार दी। उसने थोड़ा बचाव किया, लेकिन इरफान ने अपने ट्रैक्टर से पास गली में बाइक पर सवार असरफ को सीधी टक्कर मारी। इसके बाद वह बीच-बचाव करते हुए अपने घर की ओर भागा। इसी दौरान इरफान ने अपने ट्रैक्टर को पूरी स्पीड से बैक कर उसके पीछे दौड़ा दिया।
महिला की हुई मौत
जावेद ने बताया कि इसी दौरान उसकी मां नहिमा बेटे इमरान को बचाने के लिए गली में दौड़ते हुए आई। यह देख आरोपी ने जानबूझकर ट्रैक्टर की पिछली साइड से उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद इरफान ने ट्रैक्टर को उसकी मां के ऊपर कई बार आगे पीछे किया। जिससे उनकी वहीं मौत हो गई। इरफान यहीं नहीं रुका। उसने ट्रैक्टर को बैक कर जान से मारने की नीयत से उसके पीछे दौड़ा दिया। उसने भाग कर अपना बचाव किया।
वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक इरफान को काबू कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)