हरियाणा की बसों में लागू होगी सेंसर आधारित प्रणाली, सालाना 150 करोड़ रुपए की हानि पर लगेगी रोक

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Feb, 2023 12:25 PM

sensor based will be implemented in haryana roadways buses

दरअसल बसों में बेचे गए टिकट और सेंसर प्रणाली के आंकड़ों से आसानी से मिलान किया जा सकता है, जिससे राजस्व में होने वाली हानि पर लगाम लगाने में आसानी होगी।

स्पेशल डेस्क(रवि प्रताप) : यात्रियों की संख्या पर नजर बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी बसों में सेंसर आधारित प्रणाली लगाने का निर्णय लिया है। इस प्रणाली को लगाने के बाद बसों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की संख्या पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर रहेगी। खास बात यह है कि इस प्रणाली के लागू होने के बाद सरकार करीब 150 करोड़ रुपए सालाना बचाने में सफल होगी। दरअसल बसों में बेचे गए टिकट और सेंसर प्रणाली के आंकड़ों से आसानी से मिलान किया जा सकता है, जिससे राजस्व में होने वाली हानि पर लगाम लगाने में आसानी होगी।

 

PunjabKesari

 

मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के दौरान दी थी जानकारी

इस नई व्यवस्था को राजस्व रिसाव जांच प्रणाली (आर.एल. डी.एस.) के तहत लागू करने की योजना है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस नई योजना का जिक्र अपने बजट भाषण में भी किया था। उन्होंने दावा किया है कि इन उपायों को लागू करने के बाद टिकटों का राजस्व करीब 150 करोड़ रुपए सालाना बढ़ जाएगा।

 

PunjabKesari

 

टिकटों के अनुकूल नहीं होती यात्रियों की संख्या

राज्य परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था लागू करने के बाद राजस्व में होने वाली हानि पर नियंत्रण पाया जा सकेगा क्योंकि ऐसा कई बार देखने में आ चुका है कि यात्रियों की संख्या के अनुरूप टिकटों की बिक्री नहीं होने के उदाहरण सामने आए हैं। राज्य में रोजाना बड़ी संख्या में बसें चलने को देखते हुए इस तरह के अनाचार से राजकोष को भारी राजस्व की हानि हो रही हैं।

 

PunjabKesari

 

भारत का पहला राज्य बना प्रदेश

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग करके ई-टिकटिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य पहले ही बन चुका है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के 6 जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस साल 31 मार्च तक इस व्यवस्था को प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू करने की योजना पर काम चल रहा है। ई-टिकटिंग प्रणाली ने वास्तविक समय के आधार पर यात्रियों को सीट की उपलब्धता और आगमन के समय की जानकारी प्रदान करते हुए पर्याप्त परिचालन दक्षता लाई है।

 

PunjabKesari

 

500 एससी इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी सरकार

वर्ष 2023-24 में प्रदेश में सिटी बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। शुरुआत में यह नगर निगम वाले 9 शहरों में शुरू होगी। इसके साथ-साथ सिटी बस सेवा की सुविधा रेवाड़ी को भी मिलेगी। मौजूदा सिटी बस सेवा को भी गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में बढ़ाया जाएगा। यही नहीं सरकार ने 550 एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की भी जानकारी दी है, जिनमें  से 175 मिनी बसें शामिल हैं।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 191 for 5

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!