Edited By Mohammad Kumail, Updated: 10 Oct, 2023 08:30 PM
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है...
पंचकूला (उमंग श्योराण) : हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। आईएएस विजय दहिया को पंचकूला की सीजेम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम ने आईएएस दहिया को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम में बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को भी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। उससे रिश्वत के पांच लाख रुपये भी बरामद किए गए थे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था।
शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तत्कालीन आयुक्त विजय दहिया से व्हाट्सएप पर पूनम चोपड़ा ने उसके सामने बात की थी। उसके बाद उसने अपनी 40 लाख रुपये की पेमेंट लेने के लिए एडवांस में दो लाख रुपये दे दिए थे। जिस दिन शिकायतकर्ता पूनम चोपड़ा को बकाया तीन लाख रुपये देने आया तो उस दिन भी उसने शिकायतकर्ता के सामने विजय दहिया से बात की। पूनम चोपड़ा ने उसे बताया कि दो लाख पहले और तीन लाख रुपये अब आ गए हैं। इसके बाद ब्यूरो ने मौके पर महिला को गिरफ्तार कर लिया था। उस वक्त पूनम चोपड़ा का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)