Edited By Isha, Updated: 23 Sep, 2022 09:12 AM
![school of hansawala village of fatehabad will be known as shaheed jaipal gill](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_09_11_551557192sd-ll.jpg)
फतेहाबाद के गांव हांसावाला में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय अब देश की आन-बान और शान के लिए अपनी जान को कुर्बान करने वाले अमर शहीद जयपाल गिल के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस स्कूल का नाम शहीद जयपाल गिल के नाम पर कर दिया है।
फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव हांसावाला में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय अब देश की आन-बान और शान के लिए अपनी जान को कुर्बान करने वाले अमर शहीद जयपाल गिल के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस स्कूल का नाम शहीद जयपाल गिल के नाम पर कर दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव हांसावाला में शहीद जयपाल गिल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर इस स्कूल का नाम शहीद जयपाल गिल के नाम पर रखने का आश्वासन दिया था। विकास एवं पंचायत मंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने स्कूल का नाम शहीद जयपाल गिल राजकीय माध्यमिक विद्यालय, हांसावाला कर दिया है। 30 वर्षीय शहीद जयपाल गिल वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 19 सितम्बर, 2021 को कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे।