Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jan, 2026 03:59 PM

फतेहाबाद लघु सचिवालय को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद लघु सचिवालय को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। लघु सचिवालय को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है और एंट्री पर रोक लगा दी गई। इसके बाद हिसार से बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और उसने लघु सचिवालय की पूरी जांच की करीब एक घंटा जांच करने के बाद बीएएमएस स्क्वाड टीम ने हरी झंडी दी और तब जाकर लघु सचिवालय को आम जनता और सरकारी कर्मचारियों के लिए खोला गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद की एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि एक मेल आईडी के बाद लघु सचिवालय को बंद किया गया था। जिसके बाद हिसार से बम स्क्वॉड की टीम फतेहाबाद पहुंची है और उसने जांच की है कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद लघु सचिवालय को खोल दिया गया है। ईमेल की भाषा को लेकर एसपी ने कहा कि कई बार शरारती तत्व इस प्रकार की हरकतें करते हैं, हालांकि हरियाणा से कोई लेना-देना नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)