कुलविंदर के समर्थन में उतरे बड़े किसान नेता, बोले- कंगना का हो डोप टेस्ट; CISF जवान पर कार्रवाई हुई तो मोर्चा...

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Jun, 2024 07:59 AM

sarwan singh pandher came out in defence of kulwinder who slapped kangana

एयरपोर्ट पर थप्पड़ कांड मामले पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF महिला जवान के सस्पेंशन को गलत बताया है।यही नहीं पंधेर ने बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के...

चंडीगढ़: एयरपोर्ट पर थप्पड़ कांड मामले पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF महिला जवान के सस्पेंशन को गलत बताया है।यही नहीं पंधेर ने बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के डोप टेस्ट की मांग की है। 

किसान नेता कहना है कि ऐसी खबरें हमारे पास कंगना की तरफ से भी बदतमीजी की गई है।इसके बाद कुलविंदर ने थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा वह पहले भी किसानों, मजदूरों पर पहले भी इस तरह क बयान देती रहीं हैं। इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस घटना को जस्टिफाई नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने CISF जवान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है।

PunjabKesari

किसान नेता ने कहा कि थप्पड़ मारने वाली लड़की कुलविंदर कौर कपूरथला के महिवाल से संबंधित बताई जा रही है। कंगना रनौत ने पहले भी किसानों और उनकी मां बहनों के बारे में कई तरह की बातें की हैं। जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के बारे में कहा था कि वे दिहाड़ी लेकर मोर्चे पर जाती हैं। मुझे लगता है कि यह उसी का परिणाम लगता है। थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को कहा था कि वो 100 रुपये लेकर आती हैं। इसीलिए उसको थप्पड़ मारा है। इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है

इसके साथ ही पंढेर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर जूता फेंका गया था। केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, थप्पड़ मारा गया। कई नेताओं पर इस तरीके की घटनाएं हुई हैं। इस तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं। इसलिए उनको गिरफ्तार करना और किसी तरह की कार्रवाई करना निंदा करने योग्य है। ये कोई जानबूझकर नहीं किया गया है। इत्तेफाक से भावना प्रकट की गई है। इस पर मोर्चा आगे की रणनीति विचार कर तय करेगा।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!