Edited By Nitish Jamwal, Updated: 30 Jul, 2024 02:21 PM
Paris Olympic 2024: अंबाला के छोरे ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। झज्जर की मनु भाकर के साथ मिलकर सरबजोत ने भारत की झोली में दूसरा कांस्य डाला है। इस मेडल के साथ हरियाणा के छोरे सरबजोत ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
हरियाणा डेस्क: अंबाला के छोरे ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। झज्जर की मनु भाकर के साथ मिलकर सरबजोत ने भारत की झोली में दूसरा कांस्य डाला है। इस मेडल के साथ हरियाणा के छोरे सरबजोत ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। बता दें कि का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वे हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं।
सरबजोत ने DAV कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में कोच अभिषेक राणा एआर शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है। सामान्य परिवार से आने वाले सरबजोत सिंह को उनके माता-पिता ने हमेशा निशानेबाज़ी के लिए प्रोत्साहित किया।
आपको बता दें कि बचपन से ही उनका लगाव खेलों की ओर था और उन्होंने स्कूलिंग के दिनों से निशानेबाज़ी की शुरुआत कर डाली थी। सरबजोत सिंह शूटिंग में अब तक कई सारे मेडल जीत चुके हैं।
सरबजोत ने कई मेडल किए अपने नाम
जानकारी के मुताबिक साल 2019 में वे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। सरबजोत सिंह 2022 में चीन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने वहां पर टीमे के साथ मिलकर गोल्ड मेडल भी जीता थ। सरबजोत ने एशियन गेम्स शूटिंग मुकाबले में दिव्या टी.एस. के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था।
परिवार में खुशी का माहौल
वहीं जब ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया, तब से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा जरूर ओलंपिक में मेडल जीतकर लाएगा और बेटे ने ये करके दिखाया। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद उनके घर में सेलिब्रेशन शुरू हो गई हैं। मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। जिसके बाद सरबजोत के परिजन और कोच की खुशी का ठिकाना नहीं है। पिता ने कहा कि पहले लवो गुरूद्वारे जाकर मात्था टेकेंगे फिर खुशियां मनाएंगे, और जब बेटा वापिस आएगा तो धूमधाम से स्वागत करेंगे।
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरे थे। जहां दोनों ने कमाल कर दिखाया। उनका यह मुकाबला कोरिया से था। इससे पहले सोमवार को हुए मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत ने 580 पॉइंट के साथ मेडल राउंड में जगह बनाई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)