Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Oct, 2022 07:05 PM

युवक को गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी: दिवाली के मौके पर जहां हरियाणा में पटाखों की बिक्री को लेकर सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए है, तो वहीं विस्फोटक सामग्री की बिक्री को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। इसके चलते हादसे होने की आशंका भी हर समय बनी रहती है। जिले के गांव गांव सुलखा में भी पोटाश और गंधक कूटते वक्त एक धमाका हो गया, जिसमें एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमाके में घर के दरवाजों में भी आई दरार
बताया जा रहा है कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए 17 वर्षीय भावेश बाजार से पोटाश और गंधक खरीदकर लाया था। घर में पोटाश और गंधक को कूटते वक्त एक ब्लास्ट हो गया। जिस समय धमाका हुआ तब घर में कोई मौजूद नहीं था। युवक ने परिजनों ने घर में धमाका होने की सूचना मिलते ही घर जाकर देखा तो भावेश घायस अवस्था में घर में आंगन में पड़ा हुआ था। घायल भावेश को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया है। धमका इतना जबरदस्त था कि घर में लगे दरवाजों और खिड़कियों में भी दरार आ गई है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि ब्लास्ट की आवाज भी काफी तेज थी। फिलहाल युवक पीजीआई में उपचारधीन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)