न कानून का डर न पुलिस का खौफ, हाथों में नंगी तलवारें व डंडे लेकर गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के युवाओं ने की रैली

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Mar, 2023 04:26 PM

saffron stripes rally with bare swords and sticks in their hands

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीती शाम गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के हजारों लोगों ने रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बहुत से युवाओं ने अपने हाथों में नंगी तलवारें लहराई...

फरीदाबाद (अनिल राठी) : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीती शाम गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के हजारों लोगों ने रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बहुत से युवाओं ने अपने हाथों में नंगी तलवारें लहराई। जिससे कहीं ना कही भय का माहौल भी बना रहा। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वो भी सिर्फ मूकदर्शक बनी इन भगवाधारियों की आड़ में उन शरारती तत्वों को कुछ नहीं कह पाई। इस बात से कहीं ना कहीं इलाके की सुरक्षा और शांति पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालाँकि पुलिस की मौजूदगी भी मौके पर रही और ये शक्ति प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया। एक दो जगह पर पुलिस और भगवाधारियों के बीच छिटपुट बहस भी देखने को मिली। 

बता दें कि गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं ने भगवा पट्टा पहनकर और हाथों में नंगी तलवारें और डंडे लेकर जिस तरह से इस शक्ति प्रदर्शन को अंजाम दिया है, उससे कहीं ना कहीं शहर की शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। शहर में अलग-अलग जगह से निकाली गई इस शक्ति प्रदर्शन रैली में बिना हेलमेट के ही बाइक सवार और पैदल युवा अपने हाथों मे तलवार और डंडे लेकर क्या सन्देश देना चाह रहे हैं, ये समझ से परे है। इस रैली रुपी शक्ति प्रदर्शन को आयोजित करने वाले बिटटू बजरंगी के सामने आज कानून बौना दिखाई देने लगा। जब उनसे बात की गई कि आपकी रैली में कुछ युवा हाथों में नंगी तलवारें और डंडे लेकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने कहा की हमारे देवी देवता भी हाथों में हथियार रखते हैं इसलिए ये सब है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!