रॉकी मित्तल ने छात्राओं से कहा- बना लो अपना 'गुलाबी गैंग' और कर दो धुनाई

Edited By Shivam, Updated: 18 Feb, 2020 06:33 PM

rocky mittal told the students  make your  pink gang  and do it

हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने स्कूली छात्राओं को गुलाबी गैंग बनाने की सलाह दी है। दरअसल, रॉकी मित्तल बहादुरगढ़ के मॉर्डन स्कूल के छात्राओं को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हजार लड़कियों पर 10 मनचले...

बहादुरगढ़: हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने स्कूली छात्राओं को गुलाबी गैंग बनाने की सलाह दी है। दरअसल, रॉकी मित्तल बहादुरगढ़ के मॉर्डन स्कूल के छात्राओं को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हजार लड़कियों पर 10 मनचले हैं और पांच हजार लड़कियों को छेडऩे वाले मनचलों की संख्या महज 50 ही है। 

इसके साथ ही छात्राओं को मनचलों से छुटकारा पाने का फार्मूला बताते हुए कहा कि जो मनचला उन्हें छेड़े, तंग करे उससे उसका नंबर ले लो और हमें दे दो, गुलाबी गैंग की तरह अपना गैंग बना लो और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दो। रॉकी ने कहा कि हरियाणा की बेटियां किसी से कम नहीं है। ओलंपिक में मैडल ला रही हैं बेटियां और हरियाणा के लड़के सिर्फ उलाहना देने का ही काम कर रहे हैं।

रॉकी मित्तल पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन बनने के बाद पहली बार झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में मॉर्डन स्कूल की छात्राओं को प्रेरणा देने के लिए आए थे। मनचलों को असुरों की संज्ञा देते हुऐ सबक सिखाने की शपथ भी रॉकी मित्तल ने दिलवाई। ये भी कहा कि हरियाणा में अब मनचलों की खैर नहीं रहेगी। हर वर्ग से विचार विमर्श कर हरियाणा का विकास भी करवाने और उस विकास का जमकर प्रचार करने की बात भी रॉकी मित्तल ने कही है। इसी दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने भी अपने चेयरमैन का स्वागत भी कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!