Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2023 01:04 PM

महेंद्रगढ़ क्षेत्र में आजकल बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी, लूट व हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। आज महेंद्रगढ़ के सतनाली चौक पर दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर दुकानदार से 80 हजार रुपए की लूट हुई है।
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ क्षेत्र में आजकल बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी, लूट व हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। आज महेंद्रगढ़ के सतनाली चौक पर दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर दुकानदार से 80 हजार रुपए की लूट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने सरजीत इंटरनेट पर दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली दुकानदार के ना लगकर दीवार में जा लगी। बदमाश दुकान के गल्ले में से 80 हजार रुपए निकालकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने नाकेबंदी कराकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)