Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jan, 2026 03:14 PM

कंपनी से ड्यूटी कर लौट रहे एक व्यक्ति से मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम दो बाइक पर आए चार युवकों द्वारा दिया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): कंपनी से ड्यूटी कर लौट रहे एक व्यक्ति से मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम दो बाइक पर आए चार युवकों द्वारा दिया गया। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। बजघेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले को जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-31 को सौंप दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान रुपेश रज्जाक (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव जमीपुरा, जिला छतरपुर (मध्य-प्रदेश) व मोहमद ईदुल अंसारी (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव नवागढ़, जिला लातेहार (झारखंड) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ये गुड़गांव में डिलीवरी बॉय का कार्य करते हैं और नशा करने के आदी हैं। इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करके उसका मोबाइल फोन लूटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों के साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में आरोपियों से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया जाना है।
आपको बता दें कि 17 जनवरी को बजघेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एनिग्मा सिटी के पास एक व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया है।घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिराग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और बयान देने में अनफिट बताया। 18 जनवरी को जब पुलिस दोबारा अस्पताल पहुंची तो घायल ने बयान दिया कि 17 जनवरी की रात को जब यह (पीड़ित) काम से अपने घर लौट रहा था, तभी एनिग्मा सोसायटी के पास स्थित सड़क पर 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 4 युवक इसके पास आए और इसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए उन्होंने इससे इसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा फोन का पैटर्न लॉक पूछकर वहां से फरार हो गए। मामले में फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।