Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jan, 2026 03:53 PM

खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल मौके पर पहुंची जिसमें तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से कार्य करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही काबू...
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल मौके पर पहुंची जिसमें तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से कार्य करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान जयबीर (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव बारवास, जिला भिवानी (हरियाणा) व अमन (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव गारनपुरा, जिला भिवानी (हरियाणा) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
आरोपियों काे थाना पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी जयबीर हिसार में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है तथा आरोपी अमन गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। आरोपी जयबीर ने बताया कि पीड़ित इसका दोस्त है। वर्ष-2024 में जयबीर ने अपना एक ट्रक बेचा था, जिससे प्राप्त राशि उसने अपनी कार में रखी थी। उसी दौरान पीड़ित ने इसकी कार में रखे 6 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर लिए और उन रुपयों को वह वापस नहीं दे रहा था। रुपये वापस न मिलने पर इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। इसका (आरोपियों) इरादा शिकायतकर्ता को डराकर रुपये वसूलने का था, लेकिन शिकायतकर्ता के साथ मौजूद पंकज द्वारा समय रहते पुलिस को सूचना देने से गुरुग्राम पुलिस की ERV टीम ने मौके पर पहुंचकर इनकी योजना को विफल करते हुए अपहरण की इस वारदात को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक कार व एक डंडा बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि 21 जनवरी को खेड़की दौला थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि यह गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में सामान ढोने/डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। शाम करीब 5:15 बजे यह अपने साथी पंकज के साथ कंपनी का सामान डिलीवर करके वापस आ रहा था। जब यह सुजुकी कंपनी SPR रोड के पास पहुंचा तभी एक स्विफ्ट कार ने इसकी गाड़ी (ईको) के आगे अचानक गाड़ी अड़ा दी। इसी दौरान एक अन्य कार भी वहां आ गई, जिसमें से जयबीर व अमन तथा कुछ अन्य व्यक्ति उतरे। सभी आरोपियों ने इसको इसकी गाड़ी से जबरदस्ती बाहर निकाला तथा लात-घूंसे व लकड़ी के डंडों से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने इसको जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती अपनी कार में डाल लिया और अपहरण करके ले जाने लगे तो उसी समय वहां पर गुरुग्राम पुलिस की ERV टीम पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर वो लोग घबरा गए और पुलिस की ERV टीम ने तत्परता दिखाते हुए अमन व जयबीर को कार सहित काबू कर लिया तथा इसको सुरक्षित उनके चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस अमन व जयबीर को पुलिस थाना ले गई। पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज करते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।