Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jan, 2026 09:29 PM

फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में आज ब्लैक कमांडो, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के साथ एक विशेष...
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में आज सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए ब्लैक कमांडो, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के साथ एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह सुरक्षा अभ्यास आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को बीटी के माध्यम से सूचना दी गई कि कोर्ट परिसर में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं और तुरंत सिक्योरिटी टीम को मौके पर भेजने की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई और सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल थाने की पुलिस ने कोर्ट परिसर को तत्काल सील कर दिया।
पुलिस टीम ने परिसर के अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया और सुरक्षा की दृष्टि से उनके सामान की गहन जांच की गई। इसके बाद लगभग 20 मिनट के भीतर ब्लैक कमांडो, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और कोर्ट परिसर के विभिन्न स्थानों की तलाशी अभियान शुरू किया गया।
डॉग स्क्वॉड की टीम ने परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध स्थानों को सूंघकर जांच की, जबकि बम स्क्वॉड ने कोर्ट परिसर के संवेदनशील हिस्सों की बारीकी से जांच की। ब्लैक कमांडो टीम ने पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा घेरा बनाए रखा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का अभ्यास किया।

इस संबंध में सेंट्रल थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य यह जांचना था कि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियां कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती हैं। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में सभी टीमों का रिस्पांस टाइम संतोषजनक रहा और सभी एजेंसियां समय पर मौके पर पहुंचीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)