Edited By Shivam, Updated: 22 May, 2020 08:01 PM

सीएम सिटी करनाल में लॉकडाउन के दौरान भी चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके चलते चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं, कि बीती रात भी चोरों ने सेक्टर 4 पार्ट 2 इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि घर में हाल ही के दिनों...
करनाल (केसी आर्या): सीएम सिटी करनाल में लॉकडाउन के दौरान भी चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके चलते चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं, कि बीती रात भी चोरों ने सेक्टर 4 पार्ट 2 इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि घर में हाल ही के दिनों में शादी हुई थी, जहां से चोरों ने लाखों रुपए की ज्वैलरी, कैश पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित घर मालिक कुणाल गोयल ने बताया कि चोर लाखों रुपए की सोने और चांदी की ज्वैलरी साथ ले गए, घर में नई-नई शादी हुई थी। शादी का सारा सामान पैसों सहित घर में रखा था। घर के सदस्य अपने दूसरे घर में गए हुए थे इसी बीच चोरों ने मौका पाकर घर पर हाथ साफ कर दिया।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और साथ आई एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट और सबूत जुटाए गए। बता दें कि लॉकडाउन में हुई अलग अलग चोरियों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, अब देखना होगा कि कब तक पुलिस चोरों को सलाखों के पीछे डालती है।