Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Shivam, Updated: 24 Aug, 2019 11:21 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 24 august

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

अरुण जेटली के निधन पर हरियाणा में दो दिन का शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा
हरियाणा सरकार ने पूर्व विदेश व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर दिवंगत आत्मा के सम्मान में प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उनका आज एम्स अस्पताल, नई दिल्ली में निधन हो गया। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार 24 व 25 अगस्त, 2019 को प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर नियमित रूप से फहराए जाने वाले...
 

गुरुग्राम: फिर से धड़ाम हुआ लिंगानुपात, 2017 में आंकड़ा 900 के ऊपर था (VIDEO)
रुग्राम में हाल ही में जारी हुए लिंगानुपात के आंकड़ों ने 'बेटी बचाओ अभियान' की पोल खोल कर रख दी है। सरकार ने देश भर में कम होते लिंगानुपात पर गंभीरता दिखाते हुए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का बेहतरीन नारा दिया, जिसके तहत शुरुआत में सैकड़ों अवैध गर्भपात केंद्रों को बंद करवाया गया, लेकिन यह अभियान अब कमजोर हो चला है, नतीजन साइबर सिटी में लिंगानुपात...
 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में मुसलमान कव्वालों ने बांधा समां, हर कोई झूमने को हुआ मजबूर
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति, विश्वास एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं स्थानिय हरिओम आश्रम में आयोजित भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऐसा नजारा सामने आया जिसे देखकर हर कोई खुश हो गया। दरअसल इस मौके पर उत्तरप्रदेश से आए मुसलमान कव्वालों नसीर साबरी...
 

रोजी रोटी के जुगाड़ में बहरूपिया बना युवक, लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीटा, वीडियो देखें
साइबर सिटी गुरुग्राम में एक युवक जो रोजी रोटी कमाने के लिए बहुरूपिया बना हुआ था। उसने महिलाओं की वेशभूषा पहन रखी थी, जिस कारण वह लोगों के हत्थ चढ़ गया। लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर कूट दिया। वहीं इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना सिटी के बलदेव नगर, गली नंबर 13 की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान...
 

कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 13 लाख की ठगी
कैथल के गाँव मटौर से विदेश भेजने के नाम पर एजैंटो द्वारा धोखाधड़ी  करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मटौर निवासी अमिया सिंह ने अपने लड़के जगबीर को कनाडा भेजने के लिए संगरूर के  रहने वाले हुक्म सिंह, जसबीर कौर व हैप्पी सिंघाड़ा को 13 लाख रूपए दिए थे। 
 

सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा कल के लिए रद्द, ये रहा कारण
 
हरियाणा में चल रही सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा कल यानि 25 अगस्त के लिए रद्द कर दी गई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम के मीडिया एडवाईजर अमित आर्य ने जानकारी देते हुए बताया...
 

दोस्त बने कातिल, युवक की हत्या से पहले फेसबुक पर डाली ग्रुप फोटो
आज कल की दोस्ती में दगाबाजी कब हो जाए, इसका कोई अता-पता नहीं है। क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर दोस्त ही दोस्त का कातिल बन जा रहा है। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में आया है, जहां एक युवक को उसके दोस्तों ने ही घर से बुलाकर उसे मौत के  घाट उतार दिया। वहीं शव को सिविल अस्पताल में स्कूटी पर छोड़ कर चले गए। हत्या का कारण...
 

पंचकूला हिंसा मामला: राम रहीम की खासमखास विपासना को मिली बड़ी राहत
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में सजा सुनाए जाने के दौरान पंचकूला में हिंसा भड़की थी। इस मामले में  राम रहीम की राजदार हनीप्रीत व डेरा प्रेमी आदित्य इन्सां, पवन इन्सां सहित अन्य कई लोग जो डेरे से जुड़े थे, आरोपी बनाए गए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने डेरे की वाईस चेयरपर्सन विपासना इन्सां का नाम मोस्टवांटेड की...
 

संदिग्ध परिस्थितियों छत से गिरा प्रवासी मजदूर, मौत
बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
 

पंजाब और चंडीगढ़ जाना हुआ महंगा, हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाया किराया
जिन पर फोर व्हीलर वाहन नहीं है अब उन पर भी टोल टैक्स की बढ़ी दरों का असर पड़ेगा। क्योंकि हरियाणा व पंजाब रोडवेज ने अपने किराए में किलोमीटर के हिसाब से बढ़ौतरी कर दी है। बता दें कि पंजाब रोडवेज ने अपने किराए में बढ़ौतरी पहले से ही कर चुका है। अब पंजाब की तर्ज पर हरियाणा रोडवेज ने भी अपने किराए में बढ़ौतरी कर दी है। इसमें खास बात ये है कि यात्रियों की... 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!