Edited By Manisha rana, Updated: 10 Mar, 2023 10:20 AM

हरियाणा की 106 वर्षीय रामबाई BBC स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर के स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित, क्षेत्र में खुशी का माहौल ...
बाढड़ा (शिव कुमार) : बाढड़ा उपमंडल के गांव कादमा निवासी व बुजुर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ी रामबाई को बीबीसी बेस्ट परफोमर अवार्ड से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
एथलेटिक्स खिलाड़ी है 106 वर्षीय रामबाई
बता दें कि कादमा निवासी 106 वर्षीय रामबाई एथलेटिक्स खिलाड़ी है और उन्होंने कुछ समय पहले अपने आयु वर्ग 100 मीटर व 200 मीटर फर्राटा दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं हाल ही में उन्होनें पश्चिमी बंगाल, राजस्थान आदि स्थानों पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते ताज होटल चाणक्यपुरी में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें बीबीसी स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर का स्पेशल अवॉर्ड मिला है। उनकी इस उपब्लधि से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)