अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड से पत्रकार सोहन पाल रावत को किया जाएगा सम्मानित, 18 जनवरी को कार्यक्रम

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 05:05 PM

journalist sohan pal rawat will be honored with the amar shaheed lala jagat nara

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन का भव्य पत्रकार सम्मान समारोह अंबाला में

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन का भव्य पत्रकार सम्मान समारोह 18 जनवरी को अंबाला में हरियाणा टूरिज्म के किंगफिशर में आयोजित होगा। यह समारोह पत्रकार बंधुओं के योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं दैनिक ट्रिब्यून चंडीगढ़ के संपादक नरेश कौशल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस समारोह में हरियाणा के विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर को प्रतिष्ठित 'हरियाणा गौरव अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा। यह आयोजन न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को पुरस्कृत करेगा, बल्कि पत्रकारों के कल्याण के लिए एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगा।

पत्रकार सम्मान समारोह: अंबाला किंगफिशर में 18 जनवरी को भव्य आयोजन

 मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन (एमडब्ल्यूबीए) अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा हरियाणा के पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन 18 जनवरी को अंबाला किंगफिशर (नजदीक जग्गी मॉल) में किया जा रहा है। यह समारोह पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पित कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के ऊर्जा मंत्री अनिल विज उपस्थित होंगे, जो विजेताओं को सम्मान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रिब्यून चंडीगढ़ के वरिष्ठ संपादक नरेश कौशल करेंगे।

 समारोह का एक प्रमुख आकर्षण हरियाणा के प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर को 'हरियाणा गौरव अवॉर्ड' से सम्मानित करना होगा। सम्राट शंकर ने अपने जादू से न केवल हरियाणा का नाम रोशन किया है, बल्कि सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा, सोहन पाल रावत को 'अमर शहीद लाला जगत नारायण अवॉर्ड' प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार पत्रकारिता में निडरता और सत्यनिष्ठा के प्रतीक अमर शहीद लाला जगत नारायण की स्मृति में दिया जाता है, जो पत्रकारों के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित है।

समारोह में कई अन्य पत्रकारों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इनमें अमृतधारा यमुनानगर के एसके गिरधर, विनोद खुराना (लाडवा), महेंद्र गोयल (भून्ना) और विजय बजाज (फतेहाबाद) प्रमुख हैं। ये पत्रकार स्थानीय स्तर पर अपनी निष्पक्ष रिपोर्टिंग और सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि ये पुरस्कार पत्रकारिता के उन सिपाहियों को समर्पित हैं जो समाज की आवाज बनते हैं।

विशेष पहल: 10-10 लाख की निशुल्क इंश्योरेंस पॉलिसी

समारोह का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की निशुल्क इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करना होगा। यह पहल पत्रकारों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एमडब्ल्यूबी की दूरदर्शिता को दर्शाती है। चंद्रशेखर धरनी ने कहा, हमारी एसोसिएशन पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। चाहे आर्थिक संकट हो या कोई अन्य परिस्थिति, हम पत्रकार भाइयों की मदद के लिए आगे आते हैं। हम किसी भी पत्रकार से सदस्यता शुल्क नहीं लेते, बल्कि उन्हें निशुल्क सदस्यता देकर 10 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराते हैं। धरनी ने आगे कहा कि एसोसिएशन न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि पत्रकारों के खिलाफ होने वाली साजिशों और जात्तियों के विरुद्ध भी मुखर रहती है। जिला अध्यक्ष पवन चोपड़ा और उत्तरी हरियाणा संगठन मंत्री मेवा सिंह राणा ने भी इस पहल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पॉलिसी से पत्रकार बिना किसी चिंता के अपना कार्य कर सकेंगे।

संगोष्ठी: पत्रकारिता कल, आज और कल

समारोह के दौरान 'पत्रकारिता कल, आज और कल' विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे। चर्चा का केंद्र पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, डिजिटल मीडिया की चुनौतियां, फेक न्यूज का प्रसार और भविष्य की संभावनाएं होंगी। नरेश कौशल जैसे अनुभवी पत्रकार इस सत्र की अगुवाई करेंगे।एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, महासचिव सुरेंद्र मेहता और कोषाध्यक्ष तरुण कपूर समारोह की मेजबानी करेंगे। धरनी ने बताया कि एमडब्ल्यूबीए की स्थापना पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से हुई थी। पिछले वर्षों में एसोसिएशन ने सैकड़ों पत्रकारों को इंश्योरेंस और आर्थिक सहायता प्रदान की है। "हमारा लक्ष्य है कि हर पत्रकार सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे।

एसोसिएशन की प्रतिबद्धता और भविष्य की योजनाएं

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन हरियाणा में पत्रकारों का सबसे बड़ा कल्याणकारी संगठन बन चुका है। इसकी निशुल्क सदस्यता और इंश्योरेंस सुविधा ने हजारों पत्रकारों को जोड़ा है। चंद्रशेखर धरनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने कोविड महामारी के दौरान कई पत्रकार परिवारों की मदद की, जबकि हाल ही में पत्रकारों के खिलाफ साजिशों के मामलों में न्याय के लिए संघर्ष किया। पवन चोपड़ा ने बताया कि अंबाला समारोह में पूरे हरियाणा से पत्रकार भाग लेंगे। मेवा सिंह राणा ने उत्तरी हरियाणा के पत्रकारों की एकजुटता पर जोर दिया। समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और जादूगर शंकर का विशेष प्रदर्शन भी होगा, जो आयोजन को यादगार बनाएगा।

यह समारोह न केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित रहेगा, बल्कि पत्रकारिता के भविष्य पर गहन चिंतन का अवसर प्रदान करेगा। डिजिटल युग में पत्रकारों की चुनौतियां बढ़ी हैं, जैसे साइबर हमले, ट्रोलिंग और आर्थिक असुरक्षा। संगोष्ठी इन मुद्दों पर समाधान सुझाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी पहल पत्रकारिता को मजबूत बनाएंगी। अंत में, चंद्रशेखर धरनी ने सभी पत्रकार बंधुओं को समारोह में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, यह हमारा सामूहिक उत्सव है। आइए, एकजुट होकर पत्रकारिता की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!