ट्रेन से गिरकर रेलवे कर्मचारी की मौत, परिजनों ने हत्या होने का लगाया आरोप

Edited By Vivek Rai, Updated: 02 Jul, 2022 06:25 PM

railway employee dies after falling from train family members allege murder

ट्रेन से गिरकर रेलवे कर्मचारी की मौत होने के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया है। परिजनों से इसे लेकर थाने में एक शिकायत भी दी है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को किसी ने रेलगाड़ी से धक्का दिया है।

सोनीपत(राम सिंहमार): ट्रेन से गिरकर रेलवे कर्मचारी की मौत होने के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया है। परिजनों से इसे लेकर थाने में एक शिकायत भी दी है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को किसी ने रेलगाड़ी से धक्का दिया है। वहीं रेलवे पुलिस के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी परिजनों ने सवाल उठाए हैं।

परिजनों की आरोप 5 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा युवक

आरपीएफ थाना में दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनीपत जिले के गांव गढ़ी घसीटा का रहने वाला संदीप रेलवे में नौकरी करता था। संदीप की ड्यूटी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थी। ड्यूटी के दौरान रेलगाड़ी से गिरकर संदीप की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटे की हत्या हुई है। उनका कहना है कि लड़ाई के दौरान ट्रेन संदीप को ट्रेन से धक्का दिया गया है। ट्रेन से गिरने के बाद भी वह 5 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा। रेल गार्ड को इसकी सूचना राहगीरों ने दी थी। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते संदीप का इलाज हो जाता  तो उसकी मौत नहीं होती। वहीं परिजनों ने रेलवे के कैमरों पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि रेलवे पुलिस के सीसीटीवी भी खराब पड़े हैं। इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!