पंजाब सीएम भगवंत मान सोनीपत की जनसभा में हुए शामिल, बोले- हरियाणा में डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2024 08:18 PM

punjab cm bhagwant mann attends public meeting in sonipat

हरियाणा के सोनीपत में आज आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में...

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा के सोनीपत में आज आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पंजाब सीएम ने कहा, "आप सभी का दिल से धन्यवाद। यह कार्यकर्ता सम्मेलन है। जिस दिन रैली होगी, उस दिन दिल्ली तक आवाज जाएगी।"

जनसभा में भगवंत मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, बल्कि नए इंजन की जरूरत है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को देख लिया। कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो के शासनकाल को देख चुके हैं। वे हरियाणा की जनता से अपील करते हैं कि एक बार आम आदमी पार्टी को भी मौका दें। हमारी पार्टी सिर्फ कहती नहीं, करके दिखाती भी है। पंजाब और दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य फ्री है। हरियाणा हमारा छोटा भाई है, यहां भी सारी सुविधा फ्री देंगे। सभी राजनीतिक दलों से जनता का मन उठ चुका है, क्योंकि परिवारवाद बहुत ज्यादा हावी हो चुका है। आम आदमी पार्टी जब जीतेगी तो हम घर की बेटियों और बेटे की सरकार बनाएंगे।

पंजाब और हरियाणा का रहन-सहन एक जैसा: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "आज हम सोनीपत की ऐतिहासिक भूमि पर आए हैं। हमारे नेता अरविंद केजरीवाल हरियाणा के छोटे से गांव में पैदा हुए हैं। किसी ने आज तक यह सोचा भी नहीं था कि वे देश की राजनीति को ही बदल देंगे। हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। साल 1964 तक हम साथ थे। हमारे खान-पान, रहन-सहन एक जैसा है। यहां तक कि हमारी फसलों में जो कीड़े लगते हैं, वह भी एक जैसे हैं।" वहीं राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में खजाना लूटने के लिए जो कीड़े लगे हुए हैं, वह भी एक जैसे हैं। हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों को बार-बार मौका मिला, लेकिन हरियाणा में आज तक सुधार नहीं हुआ है। हरियाणा में दो ही पार्टियां सक्रिय थीं, जिनमें एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी को मौका दिया। यहां तक की क्षेत्रीय पार्टी इनेलो को भी मौका दिया गया, लेकिन प्रदेश में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। 

"मेरी पगड़ी और गाड़ी फूलों से भर जाती है"

पंजाब के बारे में बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस और अकाली दल को मौका दिया गया, लेकिन पंजाब में सुधार नहीं हुआ। वहां जनता ने अब आम आदमी पार्टी को मौका दिया है और अब आप पंजाब में बदलाव देख सकते हैं। आप वहां फोन कर पता कर सकते हैं कि 43 हजार नौकरियां बिना किसी रिश्वत के दी गई है। अगर किसी विधायक या एमपी ने कोई रिश्वत मांगी है तो उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यहीं कारण है कि मेरी पगड़ी और गाड़ी फूलों से भर जाती है। आम जनता मुझसे बात करती है ओर युवा सेल्फी लेते हैं। यह जरूर मेरे पिछले जन्म का पुण्य है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!