Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2019 11:25 AM
तोपखाना चौकी क्षेत्र के अधीन आने वाले आनंद नगर क्षेत्र के युवकों में पब्जी गेम को लेकर गाली-गलौच हुई, इसके बाद देखते-देखते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष ने घर से बाहर आने की धमकी देकर
अम्बाला छावनी (जतिन): तोपखाना चौकी क्षेत्र के अधीन आने वाले आनंद नगर क्षेत्र के युवकों में पब्जी गेम को लेकर गाली-गलौच हुई, इसके बाद देखते-देखते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष ने घर से बाहर आने की धमकी देकर एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ, जब दोनों ही पक्ष नागरिक अस्पताल में मैडीकल करवाने पहुंचे तो अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच फिर से हाथापाई हुई, जिसको देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। बताते हैं कि ऑनलाइन गेम पब्जी खेली जा रही थी, गेम के दौरान कई युवक एक साथ ऑनलाइन गेम खेल रहे थे।
इसी बीच किसी बात को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई और एक-दूसरे को गाली-गलौच करना शुरू कर दिया लेकिन गाली-गलौच के बाद ही दोनों पक्ष के युवकों ने एक-दूसरे को घर से बाहर निकलकर आने की धमकी दे डाली। इसी दौरान तोपखाना चौकी क्षेत्र में आने वाले आनंद नगर क्षेत्र के दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर हमला बोल डाला, जिसमें दोनों पक्षों के युवक घायल हो गए।