Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2025 09:50 AM
हरियाणा में नए साल पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल (New Year) के अवसर पर बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में नए साल पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल (New Year) के अवसर पर बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है। रेलवे द्वारा रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 जनवरी को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 को (02 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड,काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीम का थाना व कांवट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)