यात्रीगण ध्यान दें! देश के 32 हवाई अड्डे 14 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद

Edited By Isha, Updated: 10 May, 2025 03:23 PM

32 airports in the country closed for civilian flights till may 14

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 9 मई से 14 मई 2025 तक उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों पर सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। यह निर्णय एयर ट्रैफिक अलर्ट...

हरियाणा डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 9 मई से 14 मई 2025 तक उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों पर सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। यह निर्णय एयर ट्रैफिक अलर्ट (NOTAM) के ज़रिए लिया गया है। एयरलाइनों को दिल्ली-मुंबई के बीच कुछ मौजूदा उड़ान मार्गों से बचने और 14 मई तक उड़ानों का मार्ग बदलने के लिए कहा गया है। दिल्ली-मुंबई भारत में घरेलू हवाई यात्रा के लिए प्राथमिक ट्रंक मार्ग है।

बंद किए गए हवाईअड्डों की सूची:
अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जौधपुर, जैसलमेर, भुज, बीकानेर, बठिंडा, पोरबंदर, भुंतर (कुल्लू-मनाली), कांगड़ा (गगल), पठानकोट, उत्तरलाई, हिण्डन, अंबाला, अदमपुर, अवंतीपुर, हलवारा, सरसावा, थॉइस, लुधियाना, पटियाला, नालिया, मंडरा, राजकोट (हिरासर), कांडला, जामनगर, किशनगढ़, केशोद


प्रभावित उड़ानें और एयरलाइनों की स्थिति:
एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। यात्रियों को पूर्ण रिफंड या एक बार की मुफ्त री-शेड्यूलिंग की सुविधा दी गई है। इंडिगो ने भी कई उड़ानें रद्द की हैं और यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल से फ्लाइट स्टेटस चेक, रीबुक या रिफंड की सुविधा दी है।

सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम

  • सभी प्रभावित हवाईअड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
  • Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) ने  टर्मिनल में विज़िटर एंट्री पर रोक लगाई है
  • Secondary Ladder Point Checks (SLPC) अनिवार्य किए हैं
  • जरूरत पड़ने पर एयर मार्शल की तैनाती के निर्देश दिए हैं
  • यात्रियों से अपील की गई है कि वे कम से कम 3 घंटे पहले हवाईअड्डे पहुंचें।

यात्रियों के लिए सलाह

  • उड़ान की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जाएं।
  • अनावश्यक यात्रा टालें और टिकट कैंसिल/रीबुकिंग को लेकर दिए गए विकल्पों का लाभ उठाएं।
  • भारत सरकार और एयरलाइंस हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही सुरक्षा स्थिति में सुधार होगा, उड़ानें दोबारा शुरू की जाएंगी।
     

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!