Edited By Isha, Updated: 10 May, 2025 07:12 PM

पानीपत में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। ताजा मामला सामने आया है सैक्ट र 13-17 स्थित राजेंद्र ढाबे के बाहर से, जहां एक कार को छूना उसे महंगा पड़ गया।
पानीपत( सचिन): पानीपत में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। ताजा मामला सामने आया है सैक्ट र 13-17 स्थित राजेंद्र ढाबे के बाहर से, जहां एक कार को छूना उसे महंगा पड़ गया। गाड़ी टच होने पर बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक के गले से चैन भी तोड़कर ले गए। बदमाशों ने युवक के पेट पर दांत से काटा और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मारी ।मारपीट की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल तहसील केम्प का रहने वाला पुनीत अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए सैक्टर 13-17 के राजेन्द्र ढाबे पर गया था। पुनीत की गाड़ी के पीछे कुछ युवक शराब के नशे में थे और उन्होंने पुनीत की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली लेकिन नशे में होने के कारण आरोपियों ने पुनीत को काफी देर तक बेरहमी से पीटा।
पुनीत ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की। इस दौरान पीड़ित युवक के दोस्त के पीछे भी आरोपियों ने कार लगाई जो कि डर के कारण मौके से भाग गया था।पीड़ित युवक पुनीत ने आरोप लगाया है कि वारदात के तुरंत बाद मेडिकल करवरकर पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन शिकायत एक हफ्ते के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस दूसरे पक्ष से मिली भगत कर समझौते का दबाव बना रही है।