Edited By Manisha rana, Updated: 10 May, 2025 08:06 AM

भारत-पाक के तनाव के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
हरियाणा डेस्क: भारत-पाक के तनाव के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राज्य में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और वितरण बनाए रखने को लेकर डीसी और डीएफएससी को निर्देश जारी किए गए हैं।
साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं, ताकि युद्ध के नाम पर वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी ना हो सके। हरियाणा सरकार के मुताबिक नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)