Blast in Ambala: अंबाला में हुए धमाके की डीसी ने बताई सच्चाई, मीडिया को भी दिए ये आदेश

Edited By Isha, Updated: 09 May, 2025 04:30 PM

dc told the truth about the blast in ambala

अंबाला अजय तोमर ने आज पत्रकारवार्ता दौरान बताया कि भारत पाकिस्तान की सीमाओं पर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान हमारे ऊपर अटैक कर सकता है जिसे देखते हुए वयापक प्रबंध किये गए है।

अंबाला( अमन): अंबाला अजय तोमर ने आज पत्रकारवार्ता दौरान बताया कि भारत पाकिस्तान की सीमाओं पर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान हमारे ऊपर अटैक कर सकता है जिसे देखते हुए वयापक प्रबंध किये गए है। डीसी अजय तोमर ने अंबाला को विश्वास दिलवाया कि हम तैयार है और अगर कोई घटना होती है उस स्थिति से निपटने की पूरी व्यवस्था है। अंबाला में आज सुनाई दिए गए धमाके को लेकर डीसी ने कहा यह धमाका नही था यह सुपर सोनिक की आवाज थी, जब वो तेज गति से चलता है तो सोनिक बूम होता है तो धमाके जैसी आवाज होती है। 

डीसी ने बताया कि आज पूरे तरीके से ब्लैक आउट रहेगा। घर के अंदर की लाइट्स जला सकते हैं लेकिन घर के बाहर की लाइट्स न जलाएं घर की रोशनी बाहर बिल्कुल न दिखें। उन्होंने कहा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। ड्रोन उड़ाता कोई मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने लोगों से भी अपील कि कोई ड्रोन उड़ाता मिले तो उसकी जानकारी जरूर दें। अंबाला में इस वक्त 12 सायरन वर्किंग है 7 सायरन और रात तक लग जाएंगे। 

अंबाला में आज ड्रोन को लेकर सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अलर्ट आया था जिसके बाद सायरन बजाया गया था ड्रोन 70 किलोमीटर दूर था। एयर फोर्स ने क्लियर किया कि सिचुएशन ठीक है अब अंबाला की तरफ ड्रोन नही आ रहा। जिसके बाद हालात सामान्य क्लियर कर दिए गए।  मीडिया को लेकर गाइडलाइंस को लेकर डीसी ने कहा अफवाहों को आगे न बढ़ने दें। एयर सायरन की जानकारी लोगों को जरूर दें। अधिकारियों को मीडिया से जुड़े रहने के आदेश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!