Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 10:40 AM

10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है कि कब रिजल्ट आएगा।
हरियाणा डेस्क: 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है कि कब रिजल्ट आएगा। 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं का 15 मई को घोषित किया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और बारहवीं के एग्जाम आयोजित किए गए थे। 29 मार्च तक एग्जाम चले, जिसके लिए प्रदेशभर में 1434 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 10वीं के 293746 और 12वीं के 223713 स्टूडेंट शामिल हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)