Edited By Manisha rana, Updated: 25 Dec, 2024 11:14 AM
करनाल जिले में नेवल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां पानीपत के गांव काबड़ी निवासी 22 वर्षीय विपिन और कुंडली निवासी 28 वर्षीय सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गई।
करनाल : करनाल जिले में नेवल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां पानीपत के गांव काबड़ी निवासी 22 वर्षीय विपिन और कुंडली निवासी 28 वर्षीय सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गई। यह हादसा निर्माणाधीन पुल के कारण हुआ, जिसके बारे में दोनों को कोई जानकारी नहीं थी। दोनों युवक पानीपत से कुंजपुरा गए थे और नेवल की ओर से अपने घर लौट रहे थे।विपिन और सोनू की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि नेवल नहर पर पुराने पुल के पास नया पुल बनाया जा रहा है। रात के अंधेरे में उनकी बाइक मिट्टी के डिवाइडर से टकरा गई और वे नहर के अंदर जा गिरे। हादसे के समय सड़क पर कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगा था।
वहीं हादसे के बाद मृतक विपिन के मौसेरे भाई ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर न तो चेतावनी बोर्ड था, न ही स्ट्रीट लाइट। बेरिकेट्स भी पहले से टूटे हुए थे। उनका कहना है कि अगर समय रहते संकेतक लगाए गए होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था। राजीव ने बताया कि विपिन गरीब परिवार से था और लेबर का काम करता था। विपिन की शादी चार साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक दो महीने की लड़की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)