Edited By Isha, Updated: 31 Dec, 2024 12:13 PM
साल के आखिरी दिन हरियाणा के पानीपत में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। अल सुबह समालखा के पास NH 44 पर तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों का भिड़ंत हो गई, जिसमें 1 ट्रक चालक की मौत हो गई है ।
पानीपत(सचिन): साल के आखिरी दिन हरियाणा के पानीपत में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। अल सुबह समालखा के पास NH 44 पर तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों का भिड़ंत हो गई, जिसमें 1 ट्रक चालक की मौत हो गई है । हादसा इतना भयानक था कि तेल वाला टैंकर फ्लाईओवर पर ही लटक गया और नीचे गिरने से बाल बाल बच गया। फिलहाल मौक पर पहुंती पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 4 बजे का बताया जा रहा । हादसे के बाद फ्लाईओवर पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और जाम खुलवाया। वहीं दूसरे ट्रक चालक को आई गंभीर चोटें। मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक चालक के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। दूसरे ट्रक चालक का सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।