Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2024 07:48 AM
शनिवार शाम को रतिया-फतेहाबाद मार्ग पर स्थित गांव भरपूर के स्टैंड के पास एक ट्रक चालक द्वारा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एमरजैंसी ब्रेक लगाए जाने के बाद पीछे से आ रही हरियाणा परिवहन की बस की ट्रक से टक्कर हो गई।
रतिया : शनिवार शाम को रतिया-फतेहाबाद मार्ग पर स्थित गांव भरपूर के स्टैंड के पास एक ट्रक चालक द्वारा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एमरजैंसी ब्रेक लगाए जाने के बाद पीछे से आ रही हरियाणा परिवहन की बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें बस में सवार 2 बच्चों सहित करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलैंस के सहयोग से रतिया के नागरिक अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहायता 112 एवं शहर थाना के बीट अधिकारी जतिंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए थे।
बताया जाता है कि बस रतिया से कुछ किलोमीटर दूर भरपूर गांव के सागर पैलेस के नजदीक पहुंची थी कि बस के आगे जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगा दी। इस टक्कर के चलते जहां बस का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में एक दुधमुंहा बच्चा भी शामिल हैं। अन्य घायलों में रूढ़ीवाली ढाणी की मनजीत कौर व जीतो बाई, समैन की नवनीत कौर, भगवती रानी फतेहाबाद, फतेहाबाद की अमनदीप कौर व उनका 18 वर्षीय बेटा अमरेंद्र सिंह व 1 साल की बेटी समाज भी घायल हो गई।
वहीं नांदरी गांव का हंसराज, विकास की 6 वर्षीय बेटी वीरपाल कौर भी घायल हो गए। अधिकांश घायलों को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था, वहीं कुछ अन्य घायलों को मामूली चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी थी। यात्रियों ने बताया कि बस आगे जा रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक मार देने से उक्त घटना घट गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)