मंदिर में प्रसाद मांगने गए दो SC युवकों को पुजारी ने पीटा, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल, मामला दर्ज
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Sep, 2023 09:06 PM

शहर के हनुमान मंदिर में दो अनुसूचित जाति के युवकों द्वारा प्रसाद मांगने पर पुजारी ने उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी। साथ ही उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहकर भगा दिया गया। इस वारदात से अनुसूचित जाति के लोगों में रोष पैदा हो गया और विरोध करते हुए मंदिर पहुंच...
हिसार: शहर के हनुमान मंदिर में दो अनुसूचित जाति के युवकों द्वारा प्रसाद मांगने पर पुजारी ने उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी। साथ ही उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहकर भगा दिया गया। इस वारदात से अनुसूचित जाति के लोगों में रोष पैदा हो गया और विरोध करते हुए मंदिर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया।
बता दें कि मंदिर के पास भंडारा चल रहा था। इस दौरान कबीर चौक डोगरान मोहल्ला निवासी अनुसूचित जाति के दोस्त सुनील को साथ लेकर मंदिर में भंडारे का प्रसाद लेने चला गया। वहां पर मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश से प्रसाद मांगा तो उसने जाति सूचक गालियां दी और मंदिर में प्रसाद देने से इनकार कर दिया पीड़ित ने बताया कि पुजारी ने कहा कि इस मंदिर में छोटे जाति के लोग नहीं आते हैं। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां आना की। जिसके बाद उसने विरोध किया तो तीन लोगों ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी। यह वारदात गांव में आग की तरह फैल गई और अनुसूचित जाति के लोगों ने मंदिर में जाकर विरोध करना शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे तक बवाल चलता रहा। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और पुजारी ओम प्रकाश के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही उसकी तलाश में जुट गई है। देखने वाली बात होगी कि उसे कब तक गिरफ्तार किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

बदमाशों के हौंसले बुलंद, ढाबे के बाहर गाड़ी टच होने पर बदमाशों ने की युवक को बेरहमी से पीटा

बहादुरगढ़ में प्रशासन अलर्ट, गांवों में लगाए गए सायरन, मंदिर-मस्जिदों को सौंपी ये जिम्मेदारी

जेल भोंडसी में आयोजित हुई जेल लोक अदालत, 3 मामले निपटाए गए

3 मुस्लिम युवकों को हिन्दू लड़कियों के साथ होटल में पकड़ा, जानिए क्या है मामला

उफ्फ! ये बेरहमी: नाबालिग बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, मामा को फोन पर कहा- तेरी बहन को मार...

यमुनानगर टेक्निकल खाद के लैब में भेजे गए सैंपल फेल, 2 लोगों पर FIR दर्ज

पानीपत में खौफनाक घटना, प्राइवेट पार्ट में हवा भरता रहा दोस्त, मजाक-मजाक में चली गई युवक की जान

मजे से घूम रहा था युवक...फिर अचानक भागने लगा, तलाशी लेते ही सन्न रह गए पुलिसकर्मी

ट्रैफिक ZO मांग रहा था रुपए, ACB ने की रेड तो फरार हुआ, जानें पूरा मामला

हम तुझे सबक सिखाने आए हैं.... सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के घर पर फायरिंग, 2 युवकों पर केस दर्ज