जेल भोंडसी में आयोजित हुई जेल लोक अदालत, 3 मामले निपटाए गए

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 May, 2025 10:35 PM

lok adalat held at bhondsi jail 3 case disposed off

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा भोंडसी जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र शेखर के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की गई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा भोंडसी जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र शेखर के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश चन्द्र की निगरानी में अदालत की कार्यवाही संपन्न हुई। जेल लोक अदालत का आयोजन माह में दो बार किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य जेल में विचाराधीन बंदियों को शीघ्र, सरल एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। लोक अदालत में उन मामलों को प्राथमिकता दी जाती है, जो छोटे अपराधों की श्रेणी में आते हैं, जैसे कि झगड़ा-फसाद, सड़कों पर झगड़ा, साधारण चोरी, मादक पदार्थों की न्यून मात्रा से जुड़े मामले आदि। इन अपराधों में अभियुक्तों को लंबे समय तक जेल में रखने की आवश्यकता नहीं होती, और सुलह या जुर्माने के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आज की लोक अदालत में निपटाए गए मामले:

आज आयोजित हुई जेल लोक अदालत में कुल 4 मामलों को प्रस्तुत किया गया। इनमें से 3 मामलों का निपटारा अदालत की कार्यवाही के दौरान ही आपसी सहमति और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से कर दिया गया। शेष एक मामला आगे की सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस प्रकार की लोक अदालत जेल में बंद ऐसे बंदियों के लिए एक आशा की किरण साबित होती हैं, जो मामूली अपराधों के चलते वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। लोक अदालत के माध्यम से न केवल न्याय प्रक्रिया में तेजी आती है, बल्कि जेलों पर बढ़ते बोझ को भी कम किया जा सकता है। लोक अदालत के आयोजन के दौरान बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी जाती है, जिससे वे विधिक रूप से सशक्त बन सकें और भविष्य में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!