Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Sep, 2025 06:20 PM

शहर में जहां बारिश के बाद जलभराव और बांध टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, बारिश के दौरान मकान की दीवार गिरने सहित ऑफिस की छत गिरने का भी मामला सामने आया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में जहां बारिश के बाद जलभराव और बांध टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, बारिश के दौरान मकान की दीवार गिरने सहित ऑफिस की छत गिरने का भी मामला सामने आया है। इसके अलावा कई स्थानों मकान गिरने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने करीब आधा दर्जन मकानों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। वहीं, बारिश और तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं जिसके बाद गुड़गांव पुलिस के अलावा नगर निगम व अन्य विभाग इन टूटे पेड़ों को सड़क के बीच से हटाने में जुटे हुए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सेक्टर-62 में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बेसमेंट की खुदाई की गई है। सोमवार से हो रही बारिश के दौरान बेसमेंट की मिट्टी खिसक गई जिसके कारण इस निर्माणाधीन साइट के साथ में बने मकान की दीवार गिर गई। पीड़ित की मानें तो दीवार गिरने के साथ-साथ उनके मकान का एक हिस्सा भी धंस गया। इसकी सूचना उन्होंने गुड़गांव पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत तो ले ली, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण उन्हें पूरी रात परिवार सहित सड़क किनारे की बितानी पड़ी।
वहीं, सदर बाजार के बड़ा बाजार में एक ऑफिस की छत भी बारिश के कारण गिर गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रांसपोर्ट का ऑफिस था जिसमें रात को कोई नहीं था। इसकी जानकारी जब ट्रांसपोर्टर को लगी तो वह मौके पर पहुंच गया और मलबे को हटवाने का कार्य शुरू करा दिया। वहीं, अधिकारियों की मानें तो मारुति कुंज में भी एक मकान की दीवार में दरार आई है। वहीं, बादशाहपुर सहित कुछ अन्य एरिया में सुरक्षा के मद्देनजर मकानों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। यह वह मकान हैं जिनके बारिश के दौरान गिरने की संभावना बनी हुई है।
खास तौर पर पिछले दिनों बादशाहपुर में एक बिल्डर की कमर्शियल साइट की खुदाई के दौरान एक मकान में आई दरार के बाद तीन बिल्डिंगों को खाली कराया गया था जिस पर प्रशासन की नजर है। इसे एक बार फिर बारिश में सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराया गया है। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी घटनाएं हुई है। सड़क पर गिरे पेड़ों के कारण यातायात आवागमन भी बाधित हो रहा था जिसे ट्रैफिक पुलिस की मदद से सड़क से हटवाया गया।