Edited By Manisha rana, Updated: 03 May, 2025 11:07 AM

दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा के पास से पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को पकड़ा है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा के पास से पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को पकड़ा है। युवक खेतों के कच्चे रास्ते पर घूम रहा था। पुलिस ने वहां रेड कर उसके पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्तौल और एक रौंद बरामद हुआ है।
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध पिस्टल लिए हुए है जो लोहरवाड़ा खेतों की तरफ से कच्चे रास्ते पर मैन झज्झर-दादरी रोड़ की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर समसपुर नहर से आगे कच्चे रास्ते पर पहुंची जहां कुछ दुर एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह वापिस मुड़कर जाने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल व एक रौंद बरामद हुआ। पुलिस ने उससे लाइसेंस मांगा तो उसके पास नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने पिस्तौल सहित उसे काबू कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान बिगोवा निवासी अमन के रूप में हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)