रेवाड़ी में GRP का तगड़ा वार, 90 हजार के डोडा पोस्त सहित 2 तस्कर दबोचे, ट्रेन के जरिए नशा ला रहे थे दोनों

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jan, 2026 10:13 AM

grp launches major operation in rewari seizes poppy husk worth 90 000 rupees

नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवाड़ी रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने दो युवकों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाया गया। जिनके कब्जे से 12 किलो 400 ग्राम डोडा...

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवाड़ी रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने दो युवकों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाया गया। जिनके कब्जे से 12 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जब्त नशीले पदार्थ की बाजार कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई है। 

ट्रेन के जरिए नशीले पदार्थ लेकर आ रहे थे दोनों 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के सिपर बवानी खेड़ा निवासी सोनू और रानिया के पास थोरी मोहर सिंह निवासी सुखविंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ट्रेन के जरिए यह अवैध नशीला पदार्थ लेकर आ रहे थे। जीआरपी थाना प्रभारी एसआई कृष्ण ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित चेकिंग और पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर की गई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते दोनों युवकों की तलाशी ली गई, जिसमें डोडा पोस्त बरामद हुआ। 

नशे के आदी बताए जा रहे हैं दोनों 

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से रेलवे परिसर में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है। जीआरपी ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की तस्करी या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर रखा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!