Encounter in Haryana: रेवाड़ी में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, 2 कुख्यात घायल, दो गिरफ्तार

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jan, 2026 09:16 AM

encounter took place between police and criminals in rewari

रेवाड़ी जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई एक बार फिर देखने को मिली, जब रेवाड़ी सीआईए और कुख्यात बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई एक बार फिर देखने को मिली, जब रेवाड़ी सीआईए और कुख्यात बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से दो शातिर बदमाश घायल हो गए, जबकि दो अन्य को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

PunjabKesari

बदमाशों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग 

पुलिस के अनुसार सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात बदमाश इलाके में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत रेड की, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जीतपुरा में बदमाशों को घेर लिया। खुद को चारों ओर से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालात को भांपते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान विकास और हर्ष तोतला नामक दो कुख्यात बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में काबू कर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अज्जू नामक बदमाश समेत एक अन्य साथी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

PunjabKesari

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र, बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की गई। मुठभेड़ के बाद बदमाशों की कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के कारण उनकी जान बच गई। पुलिस ने इसे बड़ी राहत बताया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं। घायल बदमाश विकास और हर्ष तोतला पर हत्या, लूट, डकैती सहित आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। शहर थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ मर्डर और एससी/एसटी एक्ट के तहत भी केस चल रहे हैं। लंबे समय से ये बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके नेटवर्क और अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा किया जाएगा। रेवाड़ी पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!