ट्रैफिक ZO मांग रहा था रुपए, ACB ने की रेड तो फरार हुआ, जानें पूरा मामला

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 May, 2025 06:03 PM

acb booked traffic zo for demanding bribe

गुड़गांव में ट्रैफिक जोनल ऑफिसर के रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब रुपए मांगने की रिकॉडिंग कर एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष पेश की तो ब्यूरो के अधिकारी हरकत में आ गए। टीम बनाकर मौके पर भेजी गई ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके, लेकिन वह टीम...

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में ट्रैफिक जोनल ऑफिसर के रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब रुपए मांगने की रिकॉडिंग कर एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष पेश की तो ब्यूरो के अधिकारी हरकत में आ गए। टीम बनाकर मौके पर भेजी गई ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके, लेकिन वह टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

जानकारी के मुताबिक, एएसआई सुमेर गुड़गांव की ट्रैफिक पुलिस में बतौर जेडओ तैनात हैं। उनकी ड्यूटी इफको चौक पर है। एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी भारतेंद्र को शिकायत देकर कहा कि उनसे एएसआई सुमेर द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। रुपयों की मांग करने की रिकॉर्डिंग उन्होंने डीएसपी के सामने पेश कर दी। इस पर डीएसपी ने तुरंत ही एक टीम का गठन किया और एएसआई सुमेर को काबू करने के लिए मौके पर भेज दिया गया।

 

यहां पहुंची टीम को देखकर पहले तो एएसआई इधर-उधर की बातें करने लगा, लेकिन कुछ ही देर में जब उसे अपने गिरफ्तार होने का संदेह हुआ तो वह टीम को चकमा देकर फरार हो गया। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!