Edited By Isha, Updated: 03 May, 2025 03:52 PM

सेंट्रल फर्टिलाइजर फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा यमुनानगर जिले में खाद के गोदामों से सेंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई। वहीं अब जिले के खाद डीलरो के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाइ देने लगी है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता ): सेंट्रल फर्टिलाइजर फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा यमुनानगर जिले में खाद के गोदामों से सेंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई। वहीं अब जिले के खाद डीलरो के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाइ देने लगी है। यमुनानगर कृषि विभाग द्वारा लिखित शिकायत देकर सेंपल रिपोर्ट फेल आने पर उक्त टेक्निकल खाद डीलर फर्म विंटेक ओवरसीज के दो पार्टनरों आशिक गुज्जर व लक्ष्मण विनायक सहित बड़ौदा की फर्म न्यू इंडिया एसिड बड़ौदा प्राइवेट लिमिटेड पर एसेंशियल कमोडिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कृषि विभाग के अधिकारी हरीश पांडे ने बताया सेंपल फैल रिपोर्ट आने पर उक्त फर्म विन्टेक ओवरसीज को विभागीय कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई जवाब न आने पर थाना सदर में तहरीर देकर एसेंशियल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा थाना प्रबंधन को शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर थाना सदर ने कार्यवाही करते हुए विनटेक ओवरसीज में पार्टनर व एवी केमिकल के मालिक लक्ष्मण विनायक, ग्राम चांदपुर निवासी आशिक गुज्जर सहित बड़ौदा की एक टेक्निकल फर्टिलाइजर फर्म पर मामला दर्ज किया है व आगे जो भी कार्यवाही बनती है वो की जाएगी।