Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Jan, 2026 08:00 PM

रोहतक में नए साल के जश्न की खुशियां एक दर्दनाक घटना में बदल गईं। शहर में 3 युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
रोहतक : रोहतक में नए साल के जश्न की खुशियां एक दर्दनाक घटना में बदल गईं। शहर के कच्चा चमारिया रोड स्थित एक फार्म हाउस में नेपाल के रहने वाले 3 युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात तक फार्म हाउस में न्यू ईयर पार्टी चलती रही। पार्टी खत्म होने के बाद तीनों युवक अपने कमरे में चले गए और वहां अंगीठी जलाकर सो गए।
गुरुवार दोपहर तक जब वे बाहर नहीं निकले तो अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी प्रयासों के बाद जब दरवाजा खोला गया तो तीनों युवक कमरे के अंदर अचेत पड़े मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है, क्योंकि बंद कमरे में अंगीठी जल रही थी।
जन्मदिन पर कर रहे थे पार्टी
मृतकों की पहचान कमल, राज और संतोष के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। तीनों युवक फार्म हाउस पर खाना बनाने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक युवक का जन्मदिन भी था, जिसके चलते उन्होंने अलग से छोटी पार्टी की थी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए PGI भेजा गया है। DSP ने मौच की विस्तृत जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)