पानीपत में खौफनाक घटना, प्राइवेट पार्ट में हवा भरता रहा दोस्त, मजाक-मजाक में चली गई युवक की जान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Apr, 2025 05:47 PM

young man murdered by his friend in panipat crime news

पानीपत में युवक की प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भरकर हत्या कर दी गई। हवा भरने से युवक का पेट फुल गया था और नसें भी फट गईं थी। घटना के वक्त वहां फैक्ट्री मालिक और इंचार्ज खड़े थे। वह ये सब देखते रहे, लेकिन आरोपी को रोका नहीं। आरोपी कोई और...

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में युवक की प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भरकर हत्या कर दी गई। हवा भरने से युवक का पेट फुल गया था और नसें भी फट गईं थी। घटना के वक्त वहां फैक्ट्री मालिक और इंचार्ज खड़े थे। वह ये सब देखते रहे, लेकिन आरोपी को रोका नहीं। आरोपी कोई और नहीं, युवक का साथी ही है, जो घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ये मामला औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र का है, यहां स्थित एक फैक्ट्री में मृतक युवक और आरोपी साथ काम करते थे। फिलहाल पुलिस ने हवा भरने वाले आरोपी समेत 3 पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इनमें फैक्ट्री मालिक भी शामिल है, जिसके सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक युवक की पहचान कन्हैया (18) निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक युवक के भाई हिमांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले करीब 5 साल से पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में रह रहा है। उसका छोटा भाई कन्हैया 14 अप्रैल को ही पहली बार पानीपत आया था। कन्हैया को भी अपने साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम पर लगा दिया था। 

मजाक-मजाक में प्रेशर मशीन से प्राइवेट पार्ट में भरी हवा 

हिमांशु ने आगे बताया कि 26 अप्रैल की शाम उसका भाई फैक्ट्री में काम करने गया था। उसके साथ ही कानपुर का रहने वाला साथी सिद्धू भी काम करता है। शाम साढ़े 7 बजे सिद्धू ने मजाक करते हुए प्रेशर मशीन से कन्हैया के पिछले प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी। पेट में हवा भरते ही कन्हैया की हालत बिगड़ गई। यह देख वहां मौजूद अन्य वर्कर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए।

अस्पताल में हुई कन्हैया की मौत

डॉक्टरों ने कन्हैया का उपचार किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 29 थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। उधर, घटना के बाद आरोपी सिद्धू फरार हो गया।

तीन पर हत्या का केस दर्ज 

पुलिस ने मृतक कन्हैया के भाई हिमांशु की शिकायत के आधार पर हवा भरने वाले आरोपी सिद्धू समेत तीन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फैक्ट्री मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अधिवेश भी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि सिद्धू मुख्य आरोपी है, जबकि अनिल और अधिवेश घटना देखने वालों में शामिल हैं। दोनों को इसलिए आरोपी बनाया गया है, क्योंकि घटना के वक्त मौके पर खड़े थे। दोनों ये सब अपनी आंखों के सामने देखते रहे, लेकिन रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। फिलहाल, अनिल और अधिवेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि सिद्धू फरार है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

195/2

14.5

Gujarat Titans

209/4

20.0

Rajasthan Royals need 15 runs to win from 5.1 overs

RR 13.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!